हमारे पास जो है उसके लिए कृतज्ञ
“परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है, कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा।” (रोमि. ५:८) हमारे लिए दोनों, यहोवा परमेश्वर और उसके पुत्र द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान के लिए हम सभी को कितना कृतज्ञ होना चाहिए! मसीह के बहाए गए लहू द्वारा हमें अनन्तकाल के जीवन का अवसर दिया गया है, एक ऐसी चीज़ जो कोई मनुष्य हमें नहीं दे सकता।
२ हम अपनी क़दरदानी कैसे दिखा सकते हैं? ऐसे अनेक लोग हैं जो सच्चे ज्ञान के प्यासे हैं, जो केवल परमेश्वर के पवित्र वचन में ही पाया जा सकता है। यह यहोवा की इच्छा है कि वे सत्य के ज्ञान को पहचान लें। (१ तीमु. २:४) सत्य के लिए अपनी क़दरदानी को हम ‘परमेश्वर के राज्य का सुसमाचार सुनाने’ के द्वारा दिखाते हैं। (लूका ४:४३) इस कार्य में एकनिष्ठ सहभागिता यह दिखाती है कि हम इस बात की क़दरदानी करते हैं कि मसीह हमारे लिए मरा, और कि दूसरों को चेला बनाने के उसके आदेश का वफ़ादारी से पालन करने के द्वारा हम उसका अनुकरण करना चाहते हैं।—मत्ती २८:१९, २०.
३ प्रचार करने के कौन-से कुछ तरीक़े हमारे लिए उपलब्ध हैं? क्या हमारे लिए समय-समय पर सहयोगी पायनियर के तौर पर नाम लिखवाना सम्भव है? खर्च जोड़ने के बाद, शायद कुछ लोग नियमित पायनियर सेवा अपनाने में समर्थ हों। इन अवसरों का लाभ उठाने के द्वारा, हम राज्य सुसमाचार फैलाने में जितना समय बिताते हैं, उसे बढ़ा सकते हैं। बीते समय में आपने नाम लिखवाने के बारे में सोचा होगा, लेकिन तब बाधाएँ थीं। सम्भवतः आपकी परिस्थितियाँ बदल गयी हैं। अगर ऐसा है, तो क्या आपने नियमित पायनियर सेवा शुरू करने या एक सहयोगी पायनियर के तौर पर सेवा करने के बारे में गंभीरता से सोचा है?
४ हमारी कृतज्ञता और भी प्रबल हो जाती है जब हम अपने आस-पास हो रही घटनाओं को देखते हैं। विश्व-भर में हिंसा, घृणा, और संघर्ष बढ़ रहा है। पौलुस ने ठीक ही हमारे दिनों को “संकटपूर्ण” और ‘सामना करने के लिए मुश्किल’ कहा। (२ तीमु. ३:१, NW) इन दुःखद स्थितियों के बीच, हमारे पास दूसरों के साथ बाँटने के लिए बहुतायत में सुसमाचार है। हमारे पास दो उत्तम पत्रिकाएँ हैं, प्रहरीदुर्ग और अवेक! इस महीने हम अभिदान या एकल प्रतियाँ पेश कर सकते हैं। हमारे पास विभिन्न विषयों पर ब्रोशर भी हैं। ये प्रकाशन इन्हें पढ़नेवालों को असली ताज़गी दे सकते हैं। हमारे पास जो है उसके लिए कृतज्ञता से, हमें इन प्रकाशनों को दूसरों के साथ बाँटने में उदार होने के लिए विवश होना चाहिए।—इब्रा. १३:१६.
५ शायद ऐसा होगा कि जिस क्षेत्र में आप रहते हैं, वहाँ लोग आध्यात्मिक बातों में कम दिलचस्पी प्रदर्शित करते हैं। इसकी विषमता में, ऐसे क्षेत्र हैं जो फलदायक हैं। अगर आप अपनी मातृ-भाषा के अलावा एक अन्य भाषा बोल सकते हैं, तो क्या आपके लिए इस देश के एक ऐसे क्षेत्र में नियमित पायनियर के रूप में स्वेच्छापूर्वक जाना सम्भव है जहाँ आपकी मदद की सचमुच ज़रूरत है? आपके सर्किट ओवरसियर के पास इस मामले में शायद कुछ सुझाव हों।
६ हमारे पास अच्छी चीज़ों की सचमुच बहुतायत है, और इसके लिए कृतज्ञ होने के अनेक कारण हैं। यहोवा के प्रति हमारी कृतज्ञता, उसके नाम और उद्देश्यों के बारे में दूसरों को प्रचार करने के द्वारा सर्वोत्तम तरीक़े से व्यक्त की जा सकती है।—यशा. १२:४, ५.