नए खास सम्मेलन दिन का कार्यक्रम
सन् १९८७ से खास सम्मेलन दिन आयोजित करने शुरू किए गए थे। एक दिन के ऐसे सम्मेलन यहोवा के सेवकों के साथ-साथ दिलचस्पी दिखानेवालों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हुए हैं। जनवरी १९९९ से नए खास सम्मेलन दिनों के कार्यक्रम शुरू होंगे। इसमें नौ भाषण और अनेक इंटरव्यू होंगे और अनुभव भी बताए जाएँगे। ये सभी आध्यात्मिक रूप से लाभदायक होंगे।
इस नए सम्मेलन दिन का विषय है, “यहोवा की मेज के लिए कदरदानी दिखाइए।” (यशा. ६५:१; १ कुरि. १०:२१) यहोवा की उपासना को अपने जीवन में पहले स्थान पर रखने के हमारे संकल्प को इस कार्यक्रम से और भी मज़बूती मिलेगी। (भज. २७:४) सभाओं में हाज़िर होने के बारे में सर्किट ओवरसियर भाषण देगा जिसका विषय होगा “अपने मन के विचारों की जाँच कीजिए।” “यहोवा की मेज से भोजन करने के द्वारा अपनी आध्यात्मिकता बनाए रखिए” इस विषय पर मेहमान वक्ता हमें समझाएगा कि यह कैसे किया जा सकता है। यहोवा के संगठन में जो युवा हैं, उन्हें भी परमेश्वर की सेवा में डटे रहने के लिए फायदेमंद सलाहें दी जाएँगी। मेहमान वक्ता के मुख्य भाषण का विषय होगा, “साहसपूर्ण गवाही देने के लिए आध्यात्मिक रूप से मज़बूत।” इसमें बताया जाएगा कि कलीसिया के अलग-अलग इंतज़ामों से राज्य की साहसपूर्ण गवाही देने में हमें कैसे मदद मिलती है। भला कौन इस कार्यक्रम से लाभ उठाना नहीं चाहेगा?
नये-नये समर्पित जन जो बपतिस्मा लेने की इच्छा रखते हैं, उन्हें प्रिसाइडिंग ओवरसियर को जल्द-से-जल्द बताना चाहिए। खास सम्मेलन दिनों का यह १२वाँ साल होगा और हमें पूरा यकीन है कि इसमें हाज़िर होनेवाले सभी लोग भविष्य में काम करने के लिए आध्यात्मिक रूप से मज़बूत होंगे।