वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 8/10 पेज 2
  • ‘सही वक्‍त पर खाना’

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • ‘सही वक्‍त पर खाना’
  • हमारी राज-सेवा—2010
  • मिलते-जुलते लेख
  • 2010 के खास सम्मेलन दिन का कार्यक्रम
    हमारी राज-सेवा—2009
  • परमेश्‍वर का वचन ज़बरदस्त ताकत रखता है
    हमारी राज-सेवा—2013
  • सम्मेलन कार्यक्रमों पर दोबारा विचार करने का नया इंतज़ाम
    हमारी राज-सेवा—2004
  • नया खास सम्मेलन दिन कार्यक्रम
    हमारी राज-सेवा—2006
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2010
km 8/10 पेज 2

‘सही वक्‍त पर खाना’

1. हाल के खास सम्मेलन दिन कार्यक्रम से आपको और दूसरों को क्या फायदा हुआ?

खास सम्मेलन दिन में हाज़िर होने के बाद हम अकसर कहते हैं, “इसी की तो हमें ज़रूरत थी!” एक सर्किट निगरान ने बताया कि हाल के सम्मेलन कार्यक्रम को सुनने के बाद, उसके सर्किट के कुछ लोगों ने प्रचार सेवा में और ज़्यादा करने की इच्छा ज़ाहिर की। एक सफरी निगरान ने कहा, “इस कार्यक्रम ने हमें मदद दी कि ज़िंदगी से जुड़े फैसले लेने से पहले हम यह साफ-साफ सोच सकें कि समय की धारा में हम कहाँ हैं।” एक और ने कहा, “बहुत से प्रचारकों ने बताया कि इस सम्मेलन ने उन्हें दोबारा याद दिलाया कि वे सबसे ज़रूरी काम, यानी प्रचार काम पर ध्यान लगाए रखें।” खास सम्मेलन दिन से आपको क्या फायदा हुआ?

2. अगले सेवा साल के खास सम्मेलन दिन में किन विषयों पर चर्चा की जाएगी?

2 आनेवाले सेवा साल का कार्यक्रम भी हमारी ज़रूरत के मुताबिक होगा। उसका विषय है ‘यहोवा की शरण लो,’ जिसे भजन 118:8, 9 से लिया गया है। सम्मेलन में इन विषयों पर चर्चा की जाएगी: “यहोवा किस तरह संकट के समय दृढ़ गढ़ है,” “दूसरों को यहोवा के पंखों तले शरण लेने में मदद कीजिए,” “शरण देने के मामले में यहोवा की मिसाल पर चलिए,” “नौजवानो, यहोवा पर भरोसा रखो!” और “हमारा आध्यात्मिक फिरदौस—शरण देने के लिए यहोवा का इंतज़ाम।”

3. सम्मेलन में हाज़िर होने का पूरा फायदा उठाने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

3 कार्यक्रम से कैसे फायदा पाएँ: एक बार सम्मेलन दिन की तारीख बता दी जाती है, तो वहाँ हाज़िर होने की पक्की योजना बनाइए और अपने बाइबल विद्यार्थियों को भी अपने साथ आने का न्यौता दीजिए। “धीरज से फल पैदा” करने के लिए ज़रूरी है कि हम सम्मेलन में बतायी जानेवाली बातों को सुनें और उन्हें याद रखें। (लूका 8:15) इसलिए कार्यक्रम को ध्यान से सुनिए, साथ ही मुख्य मुद्दों और जिन बातों को आप अपनी ज़िंदगी और सेवा में लागू करना चाहते हैं, उनके छोटे-छोटे नोट्‌स लीजिए। सम्मेलन के बाद समय निकालकर अपने परिवार के साथ कार्यक्रम पर चर्चा कीजिए और गौर कीजिए कि आप और आपका परिवार उस जानकारी को कैसे लागू कर सकता है।

4. हमें अगले खास सम्मेलन दिन का बेसब्री से क्यों इंतज़ार करना चाहिए?

4 ज़ायकेदार और पौष्टिक खाने की तरह, इस साल के खास सम्मेलन दिन को भी बहुत सोच-समझकर और प्यार से तैयार किया गया है। यह सम्मेलन मसीही सेवकों को आध्यात्मिक तौर पर पोषण देने के लिए तैयार किया गया है। हमारी दुआ है कि इसमें हाज़िर होने और ‘सही वक्‍त पर दिए जा रहे खाने’ से फायदा पाने की आपकी कोशिशों पर यहोवा आशीष दे।—मत्ती 24:45.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें