ध्यान दीजिए कि आप कैसे सुनते हैं
जब आप सभाओं, सम्मेलनों, और अधिवेशनों में हाज़िर होते हैं, तो यह बेहद ज़रूरी है कि आप ध्यान लगाकर सुनें। (लूका 8:18) लेकिन ध्यान से सुनने की आदत आप कैसे डाल सकते हैं?
▪ सभाओं में आने से पहले हद से ज़्यादा मत खाइए।
▪ मन को यहाँ-वहाँ भटकने मत दीजिए।
▪ खास-खास बातों के छोटे-छोटे नोट्स लीजिए।
▪ जब कोई आयत पढ़ी जाती है, तो आप भी अपनी बाइबल खोलकर साथ-साथ देखिए।
▪ जब सवाल-जवाब होते हैं, तो उनमें शरीक होइए।
▪ जो बताया जा रहा है उस पर मन लगाइए।
▪ जो आप सुनते हैं, उसे किस तरह अमल में लाया जा सकता है, इसके बारे में सोचिए।
▪ बाद में सीखी हुई बातों पर दूसरों के साथ चर्चा कीजिए।
थियोक्रेटिक मिनिस्ट्री स्कूल गाइडबुक, अध्ययन 5 देखिए।