ऐसा उत्साह देखकर बहुतेरे जोश से भर गए
कुरिन्थ के मसीहियों में अच्छे काम करने का बड़ा उत्साह था। उनका उत्साह देखकर दूसरे मसीही भी जोश से भर गए थे। इसलिए पौलुस ने कुरिन्थ की कलीसिया की तारीफ की। (2 कुरि. 9:2) कोई भाई या बहन, कोई परिवार, बुक स्ट्डी ग्रुप या कलीसिया जब परमेश्वर के राज्य संदेश का ऐलान जोश से करती है तो इसका असर अकसर ऐसा ही होता है। नीचे दिए गए तरीकों पर अमल करके आप भी बड़े जोश के साथ राज्य संदेश प्रचार कर सकते हैं।
▪ हर शनिवार मैगज़ीन बाँटने के काम में हिस्सा लीजिए।
▪ हर रविवार प्रचार कीजिए।
▪ जब कभी प्रचार के लिए खास इंतज़ाम किए जाते हैं तो उनमें हिस्सा लीजिए।
▪ स्कूल या नौकरी से जिस दिन छुट्टी होती है उस दिन प्रचार कीजिए।
▪ सर्किट विज़िट के दौरान भी प्रचार में पूरा हिस्सा लीजिए।
▪ साल में एक या एक से ज़्यादा महीनों के लिए ऑग्ज़लरी पायनियरिंग कीजिए।
▪ अगर हो सकता है तो रेग्यूलर पायनियरिंग करने की कोशिश कीजिए।
2000 इयर बुक ऑफ जेहोवाज़ विटनेसॆस में पेज 17-19 पढ़िए।