2001 के लिए थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल
हम सभी को थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल में पूरा-पूरा हिस्सा क्यों लेना चाहिए, इसके लिए बाइबल हमें कई कारण देती है।—नीति. 15:23; मत्ती 28:19, 20; प्रेरि. 15:32; 1 तीमु. 4:12, 13; 2 तीमु. 2:2; 1 पत. 3:15.
2 इस स्कूल में हर हफ्ते बाइबल पढ़ने का कार्यक्रम दिया जाता है जो काफी अरसे से, इस स्कूल की एक विशेषता रही है। यह हर रोज़ बाइबल का लगभग एक पेज पढ़ने के बराबर है। इस साल की शुरूआत से बाइबल की पढ़ाई, रिटन रिव्यू के हर हफ्ते के लिए भी दी गयी है। पिछले तीन सालों से जो अतिरिक्त बाइबल-पढ़ाई की तालिका दी गई थी, वह पूरी हो चुकी है। लेकिन अगर दिए गए भाग के अलावा, आप बाइबल का और ज़्यादा भाग पढ़ना चाहते हैं तो इस पढ़ाई के लिए आप अपना एक प्रोग्राम बना सकते हैं।
3 भाषण नं. 2 से भाइयों को परमेश्वर के वचन को “पढ़कर सुनाने” की ट्रेनिंग मिलती है। (1 तीमु. 4:13) जब आपको भाषण नं. 2 दिया जाता है तब आप दिए गए भाग को बार-बार ऊँची आवाज़ में पढ़कर अभ्यास कीजिए। उच्चारण, आवाज़ में फेर-बदल और अच्छे ढंग से पढ़ाई करने के दूसरे पहलुओं को सुधारने के लिए, आप स्कूल गाईडबुक में दिए गए ढेरों सुझावों को अपना सकते हैं।
4 भाषण नं. 3 और नं. 4 अलग-अलग ब्रोशरों और सर्वश्रेष्ठ मनुष्य किताब पर आधारित हैं। जिस भाग से आपको भाषण देना है, अगर उसमें बहुत ज़्यादा जानकारी है जिसे आप दिए गए समय में पूरा नहीं कर सकते, तो सिर्फ उन्हीं बातों को चुनिए जो आपकी कलीसिया के क्षेत्र के लिए फायदेमंद हों। आप ऐसी कोई भी सॆटिंग इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके इलाके के लिए ठीक हो।
5 स्कूल में अपना भाग अदा करने के लिए हर संभव कोशिश कीजिए। अच्छी तैयारी के लिए वक्त निकालिए, और अपने भाषण को पूरे दिल से दीजिए। थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल में सन् 2001 के दौरान पूरे जोश के साथ हिस्सा लेने से आप खुद फायदा पाएँगे साथ ही आपकी कलीसिया का हौसला भी बढ़ेगा।