शाखा दफ्तर का खत
प्यारे राज्य प्रचारको:
पिछले सेवा साल के दौरान, यहोवा ने बेशक हमारे बढ़िया काम पर भरपूर आशीषें दी हैं। मार्च में मसीह की मौत के स्मारक में 74,326 लोग हाज़िर हुए थे। यही नहीं, उसी महीने हमने 29,050 बाइबल अध्ययनों का एक नया शिखर हासिल किया। हमें यह भी बताते हुए खुशी हो रही है कि मई महीने में हमने 29,065 प्रचारकों और 2,342 पायनियरों का नया शिखर हासिल किया!
देखा गया है कि बाइबल के संदेश में दिलचस्पी दिखानेवाले ज़्यादातर लोग या तो बहुत कम या फिर बिलकुल भी पढ़े-लिखे नहीं होते। और कुछ संस्कृति के लोगों को तो बाइबल के बारे में कुछ भी मालूम नहीं होता। इसलिए हमारे अनुवादकों को किताबों-पत्रिकाओं का इस तरह अनुवाद करना पड़ता है, जिससे उनमें लिखी बातें ऐसे सभी लोगों को समझ आए और उनके दिलों को छू जाए। (1 तीमु. 2:4) इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे अनुवादकों को तालीम दी जा रही है, ताकि वे हमारे साहित्य का इस तरह अनुवाद करें, जिससे उसमें दी जानकारी न सिर्फ पढ़े-लिखे लोगों को, बल्कि आम लोगों को, यहाँ तक कि बच्चों को भी आसानी से समझ में आए। (मत्ती 11:25) हमें कई लोगों से चिट्ठियाँ मिली हैं, जिनमें उन्होंने हमारे साहित्य में इस्तेमाल की गयी आसान और सहज भाषा के लिए अपनी कदरदानी ज़ाहिर की है।—1 कुरि. 14:9-11.
परमेश्वर के संगठन में आनेवाले लोगों के लिए अच्छी सभा की जगहों का इंतज़ाम करने की खातिर, पिछले सेवा साल के दौरान भारत की अलग-अलग जगहों पर 15 राज्य घरों का निर्माण किया गया। इतने बड़े काम को पूरा करने के लिए करीब 70 हुनरमंद भाई आगे आए। इस नए सेवा साल के दौरान, हम यहोवा की आशीष से इस तरह के 25 और प्रोजेक्ट पर काम करने की उम्मीद करते हैं। अपने अनमोल दान और दिल से की गयी प्रार्थनाओं के ज़रिए आप हमें जो सहयोग दे रहे हैं, उसकी हम गहरी कदर करते हैं।—नीति. 3:9, 10.
आपके भाई,
भारत का शाखा दफ्तर