स्मारक के इश्तहार के लिए खास अभियान!
1. राज्य के प्रचारक 21 मार्च, 2009 से पूरी दुनिया में किस काम में जुट जाएँगे और क्यों?
यहोवा परमेश्वर के सेवक दुनिया-भर में गुरुवार 9 अप्रैल, 2009 की शाम को यीशु की मौत की यादगार मनाने के लिए इकट्ठा होंगे। यह इंसानों के लिए दिखाया गया यहोवा के प्यार का सबसे बड़ा सबूत है। (रोमि. 5:6-8) हम बेसब्री से आस लगाए हुए हैं कि दिलचस्पी दिखानेवाले लाखों लोग भी हमारे साथ इस समारोह में हाज़िर होंगे। इसके लिए 21 मार्च से पूरी दुनिया में खास निमंत्रण परचा बाँटा जाएगा।
2. आप परचा बाँटते वक्त किन बातों का ध्यान रख सकते हैं?
2 याद रखनेवाली बातें: जिन इलाकों में विरोध किया गया है, वहाँ समझ से काम लेने और सतर्क रहने की बहुत ज़रूरत है। सभी को यूँ ही परचे बाँटने के बजाय, सिर्फ ऐसे घरों में दीजिए जहाँ सच्चाई सीखने में दिलचस्पी दिखायी गयी हो। परचे की तसवीरों, सवालों और आयतों का अच्छा इस्तेमाल कीजिए। मसलन, पहले पेज पर दी गयी तसवीर को दिखाते हुए आप कह सकते हैं: “हम गुरुवार 9 अप्रैल, 2009 को यीशु की मौत की यादगार में एक समारोह मनानेवाले हैं। मैं चाहता हूँ कि आप भी उसमें हाज़िर हों।” फिर परचे पर दिए विषय के बारे में बताइए और उसके नीचे दिए सवाल पूछिए। उससे यह कहना मत भूलिए कि वह अपने साथ अपने परिवारवालों और दोस्तों को भी ला सकता है।
3. परचे बाँटने के बाद भी आपको क्या करते रहने की ज़रूरत है?
3 शनिवार-रविवार के दिन आप इस परचे के साथ-साथ पत्रिकाएँ भी पेश कर सकते हैं। लक्ष्य रखिए कि आप अपने वापसी भेंट, बाइबल विद्यार्थी, रिश्तेदार, साथ पढ़नेवाले या काम करनेवाले, पड़ोसी और दूसरे जान-पहचानवाले सभी को न्यौता देंगे। पिछले साल एक बहन ने अपने 30 रिश्तेदारों को बुलाया और स्मारक से पहले समय-समय पर वह उन्हें इस खास मौके की अहमियत के बारे में समझाती रही। उसे कितनी खुशी हुई, जब 25 लोग हाज़िर हुए और बाद में चार लोग बाइबल अध्ययन के लिए भी राज़ी हुए!
4. हमें अभी से क्या योजना बनानी है और क्यों?
4 अभी से योजना बनाइए: कई प्रचारक मार्च और अप्रैल के महीने में प्रचार में ज़्यादा वक्त बिताने की योजना बना सकते हैं। अगर आपके बच्चे या बाइबल विद्यार्थी तरक्की कर रहे हैं, तो उनके लिए प्रचारक बनने का यह बहुत बढ़िया मौका है। इस अभियान में उस समारोह का इश्तहार बाँटा जाएगा, जो दुनिया में दिखायी गयी प्यार की दो सबसे बेहतरीन मिसालों के लिए रखा गया है। इसलिए ज़रूरी है कि हम इसमें पूरा-पूरा हिस्सा लेने के लिए अभी से योजना बनाएँ।—यूह. 3:16; 15:13.