पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग जुलाई से सितंबर
“क्या आपको लगता है कि हमारी ज़िंदगी में होनेवाली हर बात पहले से ही मुकर्रर कर दी गयी है? [जवाब के लिए रुकिए।] आप क्या सोचते हैं, क्या हमसे प्यार करनेवाला और न्यायी परमेश्वर ऐसा करेगा? [अगर आपको लगता है कि घर-मालिक को दिलचस्पी है, तो अय्यूब 34:10 पढ़िए।] यह पत्रिका बताती है कि हालाँकि परमेश्वर ने इस धरती का एक उज्ज्वल भविष्य पहले से तय किया है मगर वह हममें से हरेक को अपनी मरज़ी से अपनी ज़िंदगी जीने का मौका देता है।”
सजग होइए! जुलाई से सितंबर
“बहुत-सी शादियाँ इसलिए टूट जाती हैं क्योंकि शादी-शुदा जोड़े एक-दूसरे के प्रति वफादारी नहीं दिखाते। अगर आप चाहें तो मैं आपको कुछ प्राचीन सलाह दिखा सकता हूँ जिससे शादी का बंधन मज़बूत बनाने में काफी मदद मिलेगी। [अगर घर-मालिक को दिलचस्पी है तो मत्ती 5:28 पढ़िए।] यह लेख बाइबल से सलाह देता है, जिसे मानने से पति-पत्नी एक-दूसरे को धोखा देने से दूर रह सकते हैं।” इसके बाद पेज 18 पर दिया लेख दिखाइए।