दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट कब करें?
1. चेले बनाने के काम में क्या बात शामिल है?
चेले बनाने के काम में वापसी भेंट करना भी शामिल है। इसका मतलब है जिस किसी ने यहोवा के राज के इंतज़ाम के लिए दिलचस्पी दिखायी है, उससे दोबारा मिलना। (मत्ती 28:19, 20) जो समय हमारे और दिलचस्पी दिखानेवाले के लिए मुनासिब होता है, वही वापसी भेंट के लिए सबसे अच्छा समय होता है। हमें क्यों पहली मुलाकात के बाद जल्द ही उनसे मिलना चाहिए?
2, 3. हमें क्यों जल्द-से-जल्द वापसी भेंट करने की ज़रूरत है?
2 जल्द ही वापसी भेंट क्यों करें? जब तक दिलचस्पी दिखानेवालों के पास “उद्धार का दिन” या उद्धार पाने का मौका खुला है, हमें “वचन का प्रचार करने में जी-जान” लगा देना चाहिए।—2 कुरिं. 6:1, 2; 2 तीमु. 4:2.
3 शैतान हर उस बीज को नष्ट करना चाहता है, जो हम दिलचस्पी दिखानेवालों के दिल में बोते हैं। (मर. 4:14, 15) इससे पहले की कोई और आकर उस व्यक्ति की दिलचस्पी को ठंडा कर दे, हमें उससे जल्द ही दोबारा मिलना चाहिए। इसका फायदा यह होगा कि हमने जिस विषय पर बात की थी, उसी विषय को आगे बढ़ाते हुए हम उसकी दिलचस्पी को बनाए रख सकेंगे।
4. पहली मुलाकात में दिलचस्पी दिखानेवाले से हम वापसी भेंट की तैयारी कैसे कर सकते हैं?
4 दोबारा मिलने के लिए समय तय कीजिए: अगर आपको पूरा यकीन है कि घर-मालिक को वाकई दिलचस्पी है और उससे दोबारा मिलने में कोई खतरा नहीं, तो आप अगली मुलाकात के लिए वक्त तय कर सकते हैं। और जाने से पहले उससे एक सवाल पूछिए और अगली भेंट में उसका जवाब दीजिए। इन सब बातों का एक रिकॉर्ड बनाकर रखना कारगर साबित होगा। अगर आपके पास समय है तो आप अगले ही दिन या फिर जल्द-से-जल्द उससे मिलने जाइए। अगर दिलचस्पी दिखानेवाले से आपकी पहली मुलाकात शनिवार या रविवार को हुई है और इसके बाद वह पूरे हफ्ते काम की वजह से व्यस्त रहेगा, तो शायद वह आपसे अगले हफ्ते के अंत में मिलने के लिए राज़ी हो। जिन इलाकों में लोगों को हमारा प्रचार काम पसंद नहीं आता, वहाँ प्राचीन शायद सलाह दें कि हम लोगों को सिर्फ तब बाइबल सिखाती है किताब दें जब हमें यकीन हो जाए कि उन्हें दिलचस्पी है और वह भी दूसरी या तीसरी मुलाकात के बाद। जब आप किसी से मिलने का समय तय करते हैं, तो अपनी बात रखिए और उसी समय जाइए।—मत्ती 5:37.
5. जब हम बिना देर किए वापसी भेंट करते हैं, तब हम कैसे चेले बनाने की यीशु की आज्ञा अच्छी तरह पूरी कर रहे होते हैं?
5 दिलचस्पी दिखानेवालों के पास जल्द-से-जल्द जाने के लिए हमारे पास वाजिब कारण हैं। इसलिए मिलने का समय तय कीजिए और जल्द उनसे दोबारा मिलिए। क्योंकि “जो वक्त रह गया है उसे घटाया गया है।” (1 कुरिं. 7:29) जिन लोगों ने राज संदेश में दिलचस्पी दिखायी है, अगर उनसे तुरंत वापसी भेंट की जाए, तो हमारी मेहनत और रंग ला सकती है।