राज-गीत का मज़ा लेने का एक बढ़िया तरीका
परमेश्वर के सेवक मानते हैं कि संगीत यहोवा की तरफ से एक खूबसूरत तोहफा है। (याकू. 1:17) कई मंडलियों में सभाओं से पहले और बाद में राज-गीतों को धीमी आवाज़ में बजाया जाता है और भाई-बहन इनका लुत्फ उठाते हैं। राज-घर में कदम रखते ही जब हम संगीत की मधुर धुन सुनते हैं, तो हमें कितना सुकून मिलता है। इससे हमें उपासना के लिए अपने दिलो-दिमाग को तैयार करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, हमारे गीत ब्रोशर के नए गीत बजाने से हम उनकी धुन से वाकिफ हो जाते हैं और गानों को सही तरीके से गा पाते हैं। सभाओं के बाद राज-गीत बजाने से माहौल खुशनुमा बना रहता है और हम एक-दूसरे की संगति का मज़ा ले पाते हैं। इसलिए प्राचीनों के निकायों को सभा से पहले और बाद में सिंग टू जेहोवा—पियानो अकंपनीमेंट बजाने के लिए ज़रूरी इंतज़ाम करने चाहिए। सिर्फ वही रिकॉर्डिंग बजायी जानी चाहिए जिसे संगठन ने तैयार किया है, उसके अलावा कोई और रिकॉर्डिंग बजाना उचित नहीं होगा। प्राचीनों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि संगीत इतना तेज़ न हो कि भाई-बहनों को बातचीत करने में दिक्कत हो।