संगीत जो मन को ताज़गी दे
गीत और संगीत, सच्ची उपासना का एक अहम हिस्सा हैं। प्राचीन इस्राएल में आसाप और उसके भाइयों ने यह गीत गाया: “यहोवा का धन्यवाद करो, . . . उसका गीत गाओ, उसका भजन करो, उसके सब आश्चर्य-कर्मों का ध्यान करो।” (1 इति. 16:8, 9) आज जब हम कलीसिया की हफ्तेवार सभाओं में हाज़िर होते हैं तो हम सुर-में-सुर मिलाकर यहोवा के लिए गीत गाते हैं। (इफि. 5:19) यहोवा के नाम की स्तुति करने का यह क्या ही अनोखा तरीका है!—भज. 69:30.
2 ऑरकेस्ट्रा पर बजायी गयी राज्य गीतों की धुनें यानी किंगडम मेलोडीज़ सुनने के ज़रिए हम अपने दिमाग को आध्यात्मिक विचारों से भर सकते हैं। एक बहन ने कहा: “जब मैं धुन सुनती हूँ, तो मुझे गीत के बोल याद आने लगते हैं। संगीत का आनंद लेने के साथ-साथ यहोवा पर ध्यान लगाने का यह सचमुच बढ़िया तरीका है!”—फिलि. 4:8.
3 इनका आनंद लेने के मौके: घर पर किंगडम मेलोडीज़ बजाने से एक प्यार भरा और आध्यात्मिक माहौल छा जाता है और परिवार की शांति बढ़ती है। एक परिवार ने लिखा: “हम अपने घर पर और कार में इसे [संगीत को] बार-बार सुनते हैं और कभी नहीं ऊबते क्योंकि यह इतना मधुर जो है। कई बार मसीही सभाओं या सम्मेलनों के लिए सफर करते वक्त किंगडम मेलोडीज़ सुनने से हमें मन को आध्यात्मिक बातों के लिए तैयार करने में मदद मिली है।” एक बहन ने कहा: “घर का काम-काज निपटाते वक्त जब मैं यह संगीत सुनती हूँ तो बहुत खुश रहती हूँ—वरना कपड़े तह करने जैसा उबाऊ काम भला कौन खुशी-खुशी करेगा? जब भी मैं निराश महसूस करती हूँ तो यह संगीत सुनती हूँ। इस संगीत से मेरे दिल में उमंग और जोश भर आता है! . . . इसका हर गीत रोम-रोम को हर्षित करता है।” ताज़गी पहुँचानेवाले इस संगीत से आप कब-कब फायदा उठा सकते हैं?
4 आज के ज़माने का ज़्यादातर संगीत, दुनियावी रवैये को ज़ाहिर करता है। अगर माता-पिता किंगडम मेलोडीज़ का अच्छा इस्तेमाल करें, तो वे अपने बच्चों के दिल में अच्छे किस्म के संगीत के लिए रुचि पैदा कर सकेंगे। बहुत-से बाइबल विद्यार्थियों और दिलचस्पी दिखानेवालों को भी इन खूबसूरत आध्यात्मिक गीतों के बारे में जानकर खुशी होगी, जिनसे यहोवा परमेश्वर की महिमा होती है और हमारा दिल खुशी से झूम उठता है।—भज. 47:1, 2, 6, 7.