वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • राज-सेवा 1/13 पेज 2
  • क्या आप प्रचार का अपना एक इलाका लेकर फायदा उठाना चाहेंगे?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • क्या आप प्रचार का अपना एक इलाका लेकर फायदा उठाना चाहेंगे?
  • हमारी राज-सेवा—2013
  • मिलते-जुलते लेख
  • क्या आपके पास प्रचार का अपना इलाका है?
    हमारी राज-सेवा—2006
  • खुशखबरी सुनाने के तरीके
    यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
  • प्रचार की सभाएँ
    हमारी राज-सेवा—2009
  • बिज़नेस इलाकों में कैसे प्रचार करें
    हमारी राज-सेवा—2004
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2013
राज-सेवा 1/13 पेज 2

क्या आप प्रचार का अपना एक इलाका लेकर फायदा उठाना चाहेंगे?

1. अगर आपकी मंडली के प्रचार का इलाका बड़ा है, तो आप क्या कर सकते हैं?

1 अगर आपकी मंडली के प्रचार का इलाका बड़ा है, तो आप अपने घर के पास एक इलाका ले सकते हैं। इस बारे में संगठित किताब के पेज 103 में लिखा है: “अगर आपके पास प्रचार के लिए अपना इलाका होगा, जहाँ आपके लिए आना-जाना आसान हो, तो आप प्रचार के समय का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकेंगे। और चाहे तो आप किसी और प्रचारक को भी अपने साथ काम करने के लिए बुला सकते हैं।”

2. समूह के साथ प्रचार करने के अलावा आप निजी इलाके का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

2 समूह के साथ प्रचार करने के अलावा दूसरे मौकों पर प्रचार करना: अगर आप अपने काम की जगह के पास प्रचार का एक इलाका लेंगे, तो आप दोपहर के खाने के समय या घर लौटने से पहले वहाँ प्रचार कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी दूसरे प्रचारक को अपने साथ प्रचार करने के लिए बुला सकते हैं, जो आपके निजी इलाके के पास काम करता है। अगर आप यह इलाका अपने घर के पास लेते हैं, तो आप और आपका परिवार बड़ी आसानी से शाम के वक्‍त वहाँ प्रचार कर सकता है। अगर आप प्रचार की सभा में हाज़िर नहीं हो पाते, तो अच्छा होगा कि आप प्रचार शुरू करने से पहले मार्गदर्शन के लिए यहोवा से प्रार्थना करें। (फिलि. 4:6) निजी इलाके में प्रचार करने के अलावा, आपको मंडली के साथ भी प्रचार करना चाहिए। ऐसा करने का अच्छा समय है शनिवार-रविवार के दिन, जब मंडली के कई भाई-बहन प्रचार के लिए अलग-अलग समूह में इकट्ठा होते हैं। अच्छा होगा अगर आप अपने प्रचार समूह के साथ मिलकर प्रचार करें।

3. प्रचार का अपना इलाका होने के क्या फायदे हैं?

3 फायदे: प्रचार का अपना इलाका होने से आप अपने शेड्‌यूल के मुताबिक कभी-भी प्रचार कर सकते हैं। आप प्रचार में ज़्यादा समय और सफर में कम समय बिता रहे होंगे। इस इंतज़ाम की वजह से कई प्रचारक सहयोगी पायनियर सेवा कर पाए हैं या पायनियर बन गए हैं। दिलचस्पी दिखानेवाले लोग पड़ोस में ही होते हैं, इसलिए उनके साथ वापसी भेंट करना और बाइबल अध्ययन चलाना आसान होता है। कइयों ने पाया है कि प्रचार का अपना इलाका होने से उन्हें घर-मालिक से जान-पहचान बढ़ाने और उनका भरोसा जीतने में मदद मिली है। ऐसा करने में वे इसलिए कामयाब हो पाए हैं क्योंकि वे उस इलाके में बार-बार काम करते हैं, इससे पहले कि वह इलाका दूसरों को दिया जाए। क्या प्रचार का अपना इलाका होने से आपको और आपके परिवार को अपनी सेवा अच्छी तरह पूरा करने में मदद मिलेगी?—2 तीमु. 4:5.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें