क्या आपके पास प्रचार का अपना इलाका है?
1. प्रचार का अपना इलाका किसे कहते हैं?
प्रचार का अपना इलाका किसे कहते हैं? निजी तौर पर प्रचार करने के लिए जो इलाका आपको दिया जाता है, वह प्रचार का आपका अपना इलाका होता है। आपको शायद ऐसा इलाका दिया जाए जो आपके घर के नज़दीक हो, ताकि आप वहाँ जल्दी पहुँच सकें और अकेले या फिर किसी दूसरे प्रचारक के साथ काम कर सकें। यह सच है कि कलीसिया, समूह के साथ प्रचार का जो इंतज़ाम करती है, उसमें हमें पूरा सहयोग देना चाहिए। लेकिन अगर हम दूसरे मौकों पर प्रचार के अपने इलाके में काम करें, तो हम अच्छी तरह गवाही देने में अपनी कलीसिया की मदद कर पाएँगे। इससे खासकर उन कलीसियाओं को मदद मिलेगी जिनके प्रचार का इलाका बड़ा है।—प्रेरि. 10:42.
2. प्रचार का अपना इलाका होने के क्या फायदे हैं?
2 फायदे: कुछ प्रचारकों ने पाया है कि अगर प्रचार का उनका इलाका नौकरी की जगह के पास हो, तो लंच के समय या काम से छूटने के तुरंत बाद वे वहाँ गवाही दे सकते हैं और इससे उन्हें कई फायदे भी मिले हैं। दूसरे प्रचारकों को कलीसिया के पुस्तक अध्ययन से पहले अपने परिवार के साथ अपने मुहल्ले में एकाध घंटे प्रचार करने में मज़ा आया है। नतीजा यह हुआ है कि उन्हें अपने आस-पड़ोस में ही वापसी भेंट और बाइबल अध्ययन मिले हैं और उनसे मिलने के लिए उन्हें ज़्यादा मेहनत, समय और पैसे भी खर्च नहीं करने पड़े हैं। प्रचार का अपना इलाका होने से समय की बचत होती है, इसलिए इससे कुछ प्रचारकों को समय-समय पर सहयोगी पायनियर सेवा करने, यहाँ तक कि पायनियर सेवा करने में मदद मिल सकती है। इतना ही नहीं, प्रचार के अपने इलाके में काम करने और घर-मालिकों से जान-पहचान बढ़ाने से हम उनका भरोसा जीत सकेंगे और उनकी चिंताओं के मुताबिक अपनी पेशकश को ढाल सकेंगे। इस तरह हम अपने प्रचार में ज़्यादा कामयाबी हासिल कर पाएँगे।
3. एक पायनियर बहन को प्रचार के अपने इलाके में काम करने से क्या अनुभव मिले?
3 एक सर्किट अध्यक्ष ने एक पायनियर बहन को बढ़ावा दिया कि वह प्रचार का अपना इलाका लेकर उसमें काम करे। बहन बताती है: “मैंने यह सलाह मानी और देखते-ही-देखते मेरे प्रचार के इलाके में रहनेवाले घर-मालिकों से मेरी अच्छी जान-पहचान और दोस्ती हो गयी। मैंने उनकी सहूलियत को देखकर वापसी भेंट के समय में फेरबदल किए। इसका नतीजा यह हुआ कि एक महीने के अंदर मेरी वापसी भेंटों की गिनती 35 से बढ़कर 80 हो गयी और अब मेरे पास सात बाइबल अध्ययन हैं।”
4. आप प्रचार का अपना इलाका कैसे पा सकते हैं और इस पर किस तरह काम कर सकते हैं?
4 इलाका कैसे पाएँ: यदि आप प्रचार का अपना इलाका चाहते हैं, तो प्रचार के इलाकों की देखरेख करनेवाले सेवक से बात कीजिए। किसी दूसरे प्रचारक को अपने साथ काम करने के लिए बुलाइए और जिन घरों में लोग नहीं मिलते, उनका रिकॉर्ड रखिए। आपको चार महीने के अंदर-अंदर अपने इलाके को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आपको ऐसा करने में दिक्कत होती है, तो आप अपनी कलीसिया के पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष को या दूसरों को आपकी मदद करने के लिए कह सकते हैं। चार महीने खत्म होने पर, आप वह इलाका पूरा करके या तो उसे वापस कर सकते हैं या फिर उस पर दोबारा काम करने की गुज़ारिश कर सकते हैं। मगर आपके पास वह इलाका लंबे समय तक नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे लौटा देना चाहिए ताकि दूसरे प्रचारक उस इलाके में काम कर सकें। अगर आपकी कलीसिया के प्रचार का इलाका छोटा है और निजी तौर पर प्रचार करने के लिए इलाका पाना मुमकिन न हो, तो आप अपने पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष से इस इलाके का एक छोटा हिस्सा देने की गुज़ारिश कर सकते हैं।
5. प्रचार करने की अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करने के लिए क्या ज़रूरी है?
5 हमें “सारे जगत में” प्रचार करने की ज़िम्मेदारी मिली है और यह काम हरगिज़ आसान नहीं है। (मत्ती 24:14) इसके लिए यह ज़रूरी है कि हम अपनी कोशिशों में अच्छा तालमेल बिठाएँ। समूह के साथ गवाही देने के अलावा, प्रचार के अपने इलाके में गवाही देने से हम ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को सुसमाचार सुना सकेंगे।