प्रश्न बक्स
▪ क्या हमारे किंगडम हॉल में प्रचार काम की टेरिट्री का पूरा नक्शा होना चाहिए?
जी हाँ, अपनी कलीसिया को दी गयी टेरिट्री के नक्शे को फ्रेम करके किंगडम हॉल की दिवार पर टाँगना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कि नक्शे को सूचना बोर्ड पर नहीं लगाना चाहिए। नक्शे में पूरे इलाके की बाहरी सीमाएँ साफ दिखाई देनी चाहिए और सेवकाई के लिए जिस टेरिट्री को बाँट दिया है उनकी सीमाएँ भी साफ नज़र आनी चाहिए। अगर एक किंगडम हॉल को एक से ज़्यादा कलीसियाएँ इस्तेमाल कर रही हैं तो उनके इलाके को नक्शे में साफ तरीके से दिखाना चाहिए ताकि कलीसियाओं को अपने इलाके को पहचानने में आसानी हो। इस नक्शे से नये लोगों को और प्रकाशकों को बहुत मदद मिलेगी और उन्हें मालूम रहेगा कि वे किस कलीसिया के इलाके में रह रहे हैं। इस नक्शे में कलीसिया के बुक स्टडी ग्रूप की जगहों को भी दिखाना चाहिए जिससे भाई-बहनों को मालूम रहेगा कि उन्हें बुक स्टडी के लिए कहाँ जाना है। इस बात का ध्यान रहे कि नक्शा पुराना नहीं होना चाहिए।
सभी प्रकाशकों को इस नक्शे से यह याद रहेगा, कि क्षेत्र-सेवकाई के लिए जहाँ तक संभव हो उनका खुद का इलाका होना अच्छा होगा। ये उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा जो अपने घर के पास प्रचार करना चाहते हैं। कभी-कभी बुक स्टडी ग्रूप मिलते हैं तो इससे समय की बहुत बचत होगी क्योंकि जिनको अपनी-अपनी टेरिट्री मालूम है, कंडक्टर उन्हें बिना समय गँवाए वहाँ जाकर सीधे प्रचार के लिए भेज सकते हैं।
यह नक्शा इस बात का भी सबूत है कि अपने इलाके में अच्छी तरह से प्रचार करने के लिए कलीसिया संघठित है।—लूका 9:6.