वेबसाइट ट्रैक्ट का अच्छा इस्तेमाल कीजिए
इस ट्रैक्ट का शीर्षक है ज़िंदगी से जुड़े ज़रूरी सवालों के जवाब हम कहाँ पा सकते हैं? ट्रैक्ट के आखिरी पेज पर तीन सवाल दिए गए हैं। जब मौका मिले, तो व्यवहार-कुशलता से सामनेवाले शख्स से पूछिए कि वह सबसे पहले किस सवाल का जवाब जानना चाहेगा। अगर आपको लगता है कि उसे दिलचस्पी है, तो जवाब पाने के लिए उसे वेबसाइट पर प्रकाशन > बाइबल असल में क्या सिखाती है? पर ले जाइए। जहाँ उसे परमेश्वर का राज क्या है? और परमेश्वर का राज क्या करेगा? इन सवालों के जवाब भी मिलेंगे।
इस ट्रैक्ट की कुछ कॉपियाँ अपने पास रखिए, ताकि आप लोगों को बाइबल से यह जानने में मदद दे सकें कि परमेश्वर के राज में क्या आशीषें मिलेंगी।