प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—पूरे यकीन के साथ राज के बारे में गवाही देना
यह क्यों ज़रूरी है: दूसरा तीमुथियुस 1:7, 8 में दिए निर्देशन को मानने का मतलब है परमेश्वर के राज के बारे में लोगों से बात करते वक्त, पूरे यकीन के साथ बोलना। हम कैसे पूरे यकीन के साथ राज का ऐलान कर सकते हैं?
कैसे कर सकते हैं:
• प्रचार में मिलनेवाले लोगों का दुख-दर्द अपने अंदर महसूस कीजिए। (फिलि. 2:4) बहुत-से लोग दुनिया के हालात या अपनी समस्याओं की वजह से निराश हैं। अगर हम अपने दिल में उनका दर्द महसूस करेंगे, तो यह हमें उभारेगा कि हम उन्हें राज के बारे में बताएँ।
• घर के बाहर निकलने से पहले, अपने साथ कुछ ट्रैक्ट ज़रूर रखिए।
महीने के दौरान इसे आज़माइए:
• गौर से देखिए और चुनिए कि आप किसको राज के बारे में गवाही देना चाहते हैं। यहोवा से प्रार्थना कीजिए कि वह आपको हिम्मत दे ताकि आप मौका मिलने पर निडरता से गवाही दे सकें।