पाएँ बाइबल का खज़ाना | यहेजकेल 18-20
जब यहोवा माफ करता है, तो क्या वह हमारे पापों को भूल जाता है?
जब यहोवा हमारे पाप माफ करता है, तो आगे चलकर वह उन पापों के लिए हमें सज़ा नहीं देता।
नीचे दी बाइबल की मिसालें हमारा भरोसा बढ़ाती हैं कि यहोवा हमारे पाप माफ करता है।
राजा दाविद
उसने क्या पाप किया था?
किस आधार पर उसे माफी मिली?
यहोवा ने अपनी माफी का सबूत कैसे दिया?
राजा मनश्शे
उसने क्या पाप किया था?
किस आधार पर उसे माफी मिली?
यहोवा ने अपनी माफी का सबूत कैसे दिया?
प्रेषित पतरस
उसने क्या पाप किया था?
किस आधार पर उसे माफी मिली?
यहोवा ने अपनी माफी का सबूत कैसे दिया?