पाएँ बाइबल का खज़ाना | आमोस 1-9
“यहोवा की खोज कर और जीता रह”
यहोवा की खोज करने का क्या मतलब है?
यही कि हमें लगातार यहोवा के बारे में सीखना चाहिए और उसके स्तरों के मुताबिक जीना चाहिए
जब इसराएलियों ने यहोवा की खोज करना बंद कर दिया तो क्या हुआ?
उन्होंने ‘बुराई से नफरत करना और भलाई से प्यार करना’ छोड़ दिया
वे अपनी ख्वाहिशें पूरी करने में लग गए
उन्होंने यहोवा के निर्देश ठुकरा दिए
यहोवा ने हमें क्या मदद दी है ताकि हम उसकी खोज कर सकें?