जीएँ मसीहियों की तरह
परमेश्वर का वचन आपके लिए कितना अनमोल है?
बाइबल में यहोवा परमेश्वर के विचार और उसकी बातें दर्ज़ हैं, जो इस पवित्र किताब का लेखक है। (2पत 1:20, 21) बाइबल में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि कैसे यहोवा अपने राज के ज़रिए अपनी हुकूमत बुलंद करेगा। इससे सभी इंसानों को भविष्य के लिए एक आशा मिलती है कि जल्द ही ज़िंदगी और बेहतर हो जाएगी। बाइबल में यह भी बताया है कि यहोवा में कई मनभावने गुण हैं।—भज 86:15.
हम सब अलग-अलग वजहों से परमेश्वर के वचन को अनमोल समझते हैं। लेकिन क्या हम इसे हर दिन पढ़कर और अपनी ज़िंदगी में लागू करके दिखाते हैं कि हमें इस तोहफे की कदर है? हम अपने कामों से दिखा सकते हैं कि हम भजन के उस लेखक जैसा महसूस करते हैं जिसने कहा, “मैं तेरे कानून से कितना प्यार करता हूँ!”—भज 119:97.
बाइबल उन्हें जान से प्यारी थी—एक झलक (विलियम टिंडेल) वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
विलियम टिंडेल ने बाइबल के कुछ हिस्सों का अनुवाद क्यों किया?
बाइबल का अनुवाद करने में उसने जो मेहनत की वह क्यों गौर करने लायक थी?
टिंडेल के अनुवाद की बाइबल कॉपियों को कैसे चोरी-छिपे इंग्लैंड लाया गया?
हममें से हरेक कैसे दिखा सकता है कि परमेश्वर का वचन हमारे लिए अनमोल है?