-
सुननेवालों का हौसला बढ़ाकर उन्हें मज़बूत कीजिएपरमेश्वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए
-
-
भविष्य की आशा के बारे में यकीन के साथ बोलिए। परमेश्वर ने भविष्य के लिए जो वादे किए हैं, खासकर उनके ज़रिए परमेश्वर से प्रेम करनेवालों का हौसला मज़बूत होता है। आपके सुननेवालों में से ज़्यादातर ने इन वादों के बारे में शायद कई बार सुना होगा। फिर भी, इन वादों के बारे में बात करते वक्त, आप जो कदरदानी ज़ाहिर करेंगे उससे आप इनमें जान डाल सकते हैं, इनके पूरा होने का यकीन दिला सकते हैं, साथ ही इन वादों के लिए उनका दिल एहसानमंदी की भावना से भर सकता है। परमेश्वर की सेवा स्कूल से मिली तालीम को अमल में लाने से, आप इस तरीके से बात कर पाएँगे।
अपने लोगों का हौसला बढ़ाने और उन्हें मज़बूत करने में यहोवा ने सबसे बेहतरीन मिसाल कायम की है। लेकिन आप भी उसके लोगों का हौसला बढ़ाने और उन्हें मज़बूत करने में हिस्सा ले सकते हैं। जब कभी आप, कलीसिया के सामने बात करते हैं, तो हौसला बढ़ाने के इस मौके का अच्छा इस्तेमाल कीजिए।
-
-
लगातार तरक्की करते रहिएपरमेश्वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए
-
-
लगातार तरक्की करते रहिए
क्या आपने इस स्कूल में, सलाह पर्चे पर दिए हर मुद्दे पर काम किया है? क्या आपने हर अध्याय में दिए अभ्यास पूरे किए हैं? स्कूल या किसी और सभा में भाषण देते वक्त और प्रचार में, क्या आप सलाह के हर मुद्दे पर अमल कर रहे हैं?
परमेश्वर की सेवा स्कूल से मिलनेवाली तालीम से लगातार फायदा उठाते रहिए। आप चाहे कितने ही सालों से भाषण दे रहे हों, कुछेक मामले ऐसे हैं जिनमें आप और भी तरक्की कर सकते हैं।
-