क्या आप नियमित तौर पर मंडली में सूचना बोर्ड पढ़ते हैं?
मंडली के प्राचीन, सहायक सेवक और जिन्हें ज़िम्मेदारियाँ मिलती हैं, वे सब नियमित तौर पर सूचना बोर्ड पढ़ते हैं। लेकिन सूचना बोर्ड पर दी जानकारी मंडली के हर एक भाई-बहन के लिए ज़रूरी होती है। क्या आपको पता है कि राज-घर की सफाई करने की आपकी बारी कब आएगी? क्या सर्किट निगरान या शाखा दफ्तर की तरफ से मंडली के लिए कोई ज़रूरी खत आया है? क्या आपको जन-भाषण का विषय पता है, ताकि आप अपने बाइबल विद्यार्थी को सभा में आने का न्यौता दे सकें? क्या आपकी सभाओं के समय में या प्रचार समूह के इंतज़ाम में कोई फेरबदल किया गया है? ये घोषणाएँ सभाओं के दौरान नहीं की जातीं। और शायद मंडली के प्राचीनों के लिए यह मुमकिन नहीं कि वे हर प्रचारक को निजी तौर पर यह जानकारी दें। इसलिए हमें नियमित तौर पर सूचना बोर्ड पढ़ना चाहिए। अगर हम ऐसा करेंगे, तो “सब बातें कायदे से और अच्छे इंतज़ाम” के मुताबिक होंगी।—1 कुरिं. 14:40.