प्रचार के दौरान समय का अच्छा इस्तेमाल कीजिए
यहोवा के साक्षियों ने 2014 के सेवा साल के दौरान 1,94,54,87,604 घंटे प्रचार किया। इससे साफ ज़ाहिर होता है कि हमने यहोवा की सेवा में व्यस्त रहने की ठान ली है। (भज. 110:3; 1 कुरिं. 15:58) बाइबल में लिखा है कि “जो वक्त रह गया है उसे घटाया गया है,” तो क्या न हम प्रचार के दौरान अपने समय का पूरा-पूरा फायदा उठाएँ, ताकि हम ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों से बात कर सकें!—1 कुरिं. 7:29.
प्रचार के दौरान समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है कि हम फेरबदल करने के लिए तैयार रहें। मिसाल के लिए, अगर आपके साथ अकसर ऐसा होता है कि आप प्रचार के किसी पहलू में हिस्सा लेते वक्त एक घंटे या उससे ज़्यादा समय तक किसी से भी बात नहीं कर पाते हैं, तो क्या आप कुछ फेरबदल कर सकते हैं, ताकि आप ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों से बात कर सकें? हर जगह के हालात अलग-अलग होते हैं। आगे कुछ ऐसे सुझाव दिए गए हैं जिन्हें अपनाने से आप समय का अच्छा इस्तेमाल कर पाएँगे, ताकि आप हवा में मुक्के न चलाएँ।—1 कुरिं. 9:26.
घर-घर का प्रचार: कई सालों से प्रचारक अकसर सुबह के वक्त घर-घर का प्रचार करते आए हैं। लेकिन अगर लोग दिन में घर पर नहीं मिलते, तो क्यों न हम शाम को घर-घर प्रचार करें, जब ज़्यादातर लोग घर पर होते हैं और फुरसत में होते हैं? दिन के समय, सड़क पर गवाही देना या बिज़नेस इलाकों में गवाही देना ज़्यादा असरदार साबित हो सकता है।
सरेआम गवाही: मंडली के प्रचार इलाके में ऐसी जगहों पर मेज़ या ट्रॉली लगायी जानी चाहिए, जहाँ काफी लोगों का आना-जाना रहता है। (जून 2014 की हमारी राज-सेवा, पेज 3 देखिए।) सरेआम गवाही के लिए चुने गए इलाके में अगर लोगों का आना-जाना कम हो जाता है, तो मंडली सेवा-समिति किसी दूसरी जगह पर ट्रॉली या मेज़ लगाने का फैसला ले सकती है, जहाँ ज़्यादा लोग आते-जाते हैं।
वापसी भेंट और बाइबल अध्ययन: क्या आप लोगों से दोबारा मिलने और उनके साथ बाइबल अध्ययन करने के लिए ऐसे समय पर जा सकते हैं, जब प्रचार के दूसरे पहलुओं में हिस्सा लेना कम असरदार हो? मिसाल के लिए, अगर शनिवार की सुबह घर-घर का प्रचार ज़्यादा असरदार होता है, तो क्या आप दोपहर या शाम के वक्त बाइबल अध्ययन के लिए जा सकते हैं?
यह सच है कि जब भी हम प्रचार में हिस्सा लेते हैं, तब हम उस समय को गिन सकते हैं, लेकिन जब हमें प्रचार में अच्छे नतीजे मिलते हैं तो इससे हमें और भी खुशी मिलती है। अगर आपको लगता है कि किसी वक्त पर प्रचार का एक पहलू असरदार नहीं है, तो उस वक्त प्रचार के किसी और पहलू को आज़माकर देखिए। “खेत के मालिक” यहोवा परमेश्वर से प्रार्थना करके मार्गदर्शन माँगिए, ताकि आप प्रचार के दौरान समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकें।—मत्ती 9:38.