पाएँ बाइबल का खज़ाना | नहूम 1–हबक्कूक 3
चौकन्ना रहिए, परमेश्वर की सेवा में लगे रहिए
यह यकीन करना शायद मुश्किल था कि बैबिलोन यहूदा का नाश करेगा। यहूदा, शक्तिशाली मिस्र के अधीन था। भला, कसदी लोग कैसे मिस्रियों के आगे टिक पाते? कई यहूदी यह भी सोच रहे थे कि यहोवा यरूशलेम और उसके मंदिर का नाश नहीं होने देगा। लेकिन हबक्कूक की भविष्यवाणी पूरी हुई। हबक्कूक उस दिन के आने का इंतज़ार करता रहा और परमेश्वर की सेवा में लगा रहा।
क्या बात मुझे यकीन दिलाती है कि इस दुनिया की व्यवस्था का अंत करीब है?
मैं कैसे चौकन्ना रह सकता हूँ और परमेश्वर की सेवा में लगे रह सकता हूँ?