पाएँ बाइबल का खज़ाना | 2 कुरिंथियों 4-6
“हम हार नहीं मानते”
सोचिए कि दो मकान पास-पास में हैं और दोनों ही बिलकुल टूटे-फूटे हाल में हैं। एक मकान में रहनेवाले लोग बहुत परेशान हैं, वहीं दूसरे मकान में रहनेवाले बहुत खुश हैं। वे खुश क्यों हैं? क्योंकि वे बहुत जल्द एक सुंदर से नए मकान में जानेवाले हैं।
हालाँकि “सारी सृष्टि अब तक एक-साथ कराहती और दर्द से तड़प रही है,” लेकिन उस दूसरे परिवार की तरह परमेश्वर के सेवकों के पास एक उम्मीद है, इसलिए वे अपनी मुश्किलों को सह पाते हैं। (रोम 8:22) हम जानते हैं कि आनेवाली नयी दुनिया में हमें हमेशा के लिए आशीषें मिलनेवाली हैं। उसकी तुलना में आज की तकलीफें बस “पल-भर” की हैं। यहाँ तक कि हम बरसों से जो दुख झेल रहे हैं, वे भी कुछ समय के लिए हैं। हमें परमेश्वर के राज में मिलनेवाली आशीषों पर ध्यान लगाना चाहिए, तब हम काफी हद तक खुश रहेंगे और हार नहीं मानेंगे।