पाएँ बाइबल का खज़ाना | 1 पतरस 3-5
“सब बातों का अंत पास आ गया है”
जल्द ही ऐसा महा-संकट आएगा जैसा पहले कभी नहीं आया। हम कैसे आज और आगे भी वफादार बने रह सकते हैं?
प्रार्थना करते रहिए। हर तरह की प्रार्थना कीजिए, जैसे परमेश्वर की तारीफ और धन्यवाद कीजिए, उससे मिन्नतें कीजिए
भाई-बहनों को दिल की गहराइयों से प्यार कीजिए, उनके और करीब आइए
दिल से मेहमान-नवाज़ी कीजिए
खुद से पूछिए, ‘मैं कैसे अपने इलाके के और दुनिया-भर के भाई-बहनों के लिए गहरा प्यार ज़ाहिर कर सकता हूँ और दिल से मेहमान-नवाज़ी कर सकता हूँ?’