जीएँ मसीहियों की तरह
यूसुफ की तरह बनिए—अनैतिकता से दूर भागिए
जब कभी हमें अनैतिक काम करने के लिए लुभाया जाता है, तो हम यूसुफ की मिसाल याद कर सकते हैं। उसके मालिक की पत्नी ने हर दिन उसे लुभाने की कोशिश की, मगर वह साफ इनकार कर देता था। उसका कहना था, “भला मैं इतना बड़ा दुष्ट काम करके परमेश्वर के खिलाफ पाप कैसे कर सकता हूँ?” (उत 39:7-10) इससे पता चलता है कि उसने इस बात पर मनन किया कि यहोवा के लिए क्या बात मायने रखती है। वह यह कि पति-पत्नी एक-दूसरे के वफादार रहें। इस वजह से जब एक दिन वह औरत यूसुफ पर कुछ ज़्यादा ही ज़ोर डालने लगी, तो वह कमज़ोर नहीं पड़ा लेकिन तुरंत वहाँ से भाग गया।—उत 39:12; 1कुर 6:18.
अनैतिकता से दूर भागो! वीडियो देखिए। फिर आगे बताए सवालों के जवाब दीजिए:
जिन नाम के एक जवान भाई के सामने कौन-से हालात खड़े हुए?
जब मी-क्यौंग ने जिन को मैथ्स में उसकी मदद करने के लिए कहा, तो जिन ने क्या सोचा?
मी-क्यौंग की बात का जिन पर क्या असर हुआ?
जिन ने किससे और कैसे मदद माँगी?
अनैतिकता से दूर भागने के लिए जिन ने क्या किया?
आपने इस वीडियो से क्या सीखा?