वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb20 जुलाई पेज 7
  • यहोवा अपने लोगों की हिफाज़त करता है

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • यहोवा अपने लोगों की हिफाज़त करता है
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
  • मिलते-जुलते लेख
  • क्या आपने कभी सोचा है?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2016
  • पिछले साल की खास घटनाएँ
    2017 यहोवा के साक्षियों की सालाना किताब
  • क्या आप “अदृश्‍य परमेश्‍वर” को देख सकते हैं?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2014
  • बेल्जियम शाखा दफ्तर का बाइबल म्यूज़ियम​—बाइबल को बचाए रखने की दास्तान
    कुछ और विषय
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
mwb20 जुलाई पेज 7

जीएँ मसीहियों की तरह

यहोवा अपने लोगों की हिफाज़त करता है

एक इसराएली आदमी और उसका बेटा अपने घर के दरवाज़े की चौखट पर खून लगा रहे हैं।

जब पहली बार फसह मनाया गया, तो वह बहुत खास था। उस रात जब फिरौन को पता चला कि उसके पहलौठे की मौत हो गयी है, तो उसने मूसा से कहा, “चले जाओ तुम यहाँ से। अपने सब इसराएलियों को लेकर निकल जाओ मेरे लोगों के बीच से। तुमने कहा था न, तुम यहोवा की सेवा करना चाहते हो, तो जाओ यहाँ से।” (निर्ग 12:31) उस दिन यहोवा ने दिखा दिया कि वह अपने लोगों की हिफाज़त करता है।

बीते कुछ सालों में यहोवा के लोग जिन हालात से गुज़रे हैं, उनसे भी साफ पता चलता है कि यहोवा अपने लोगों के साथ है और उनकी हिफाज़त कर रहा है। विश्‍व मुख्यालय के एक संग्रहालय में इसी बात को समझाया गया है। इस संग्रहालय का नाम है, “यहोवा के नाम से पहचाने जानेवाले लोग।”

वॉरविक के संग्रहालयों के दर्शन: “यहोवा के नाम से पहचाने जानेवाले लोग”  वीडियो देखिए। फिर आगे बताए सवालों के जवाब दीजिए:

  • ‘सृष्टि का चलचित्र’ (फोटो-ड्रामा ऑफ क्रिएशन) का एक पोस्टर और कुछ स्लाइड।

    सन्‌ 1914 से बाइबल विद्यार्थियों ने बाइबल पर लोगों का विश्‍वास बढ़ाने के लिए कौन-सा नया तरीका अपनाया? यह तरीका कितना कामयाब रहा?

  • कुछ भाइयों की तसवीरें जो पुलिसवालों ने 1918 में उन्हें गिरफ्तार करने के बाद खींची थीं।

    सन्‌ 1916 और 1918 में बाइबल विद्यार्थी किन परीक्षाओं से गुज़रे? उस वक्‍त यह कैसे ज़ाहिर हुआ कि यहोवा अपने संगठन को चला रहा है?

  • संग्रहालय में कुछ लोगों की तसवीरें जिन्हें यहोवा के वफादार रहने की वजह से जेल हो गयी थी। दरवाज़े के पीछे एक कमरा है जिसमें फिरदौस की एक झलक मिलती है।

    विरोध के बावजूद यहोवा के लोग कैसे वफादार रहे?

  • संग्रहालय में दिखाया गया है कि 1930 और 1940 के दशक में किस तरह प्रचार किया जाता था।

    सन्‌ 1935 में यहोवा के लोगों को कौन-सी नयी समझ मिली? वे किस नतीजे पर पहुँचे?

  • यह वीडियो देखने के बाद आपका विश्‍वास कैसे बढ़ा कि यहोवा अपने लोगों के साथ है और उनकी हिफाज़त कर रहा है?

अगर आप इस संग्रहालय का दौरा करना चाहते हैं, तो jw.org® पर जाएँ, फिर “हमारे बारे में” भाग पर क्लिक करें और “शाखा दफ्तर और टूर” चुनें

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें