7 फिर यहोवा ने अब्राम के सामने प्रकट होकर कहा, “मैं यह देश तेरे वंश*+ को दूँगा।”+ इसलिए अब्राम ने वहाँ यहोवा के लिए एक वेदी बनायी जो उसके सामने प्रकट हुआ था।
7 स्वर्ग का परमेश्वर यहोवा, जो मुझे मेरे पिता के घर से और मेरे रिश्तेदारों के देश से यहाँ लाया है+ और जिसने मुझसे बात की और शपथ खाकर कहा,+ ‘मैं यह देश तेरे वंश+ को दूँगा,’+ वह अपने स्वर्गदूत को तेरे आगे-आगे भेजेगा+ और तू मेरे बेटे के लिए वहाँ+ से लड़की ढूँढ़ने में ज़रूर कामयाब होगा।
33यहोवा ने मूसा से यह भी कहा, “तू उन लोगों को लेकर यहाँ से आगे बढ़, जिन्हें तू मिस्र से निकाल लाया है। तुम सब उस देश के लिए रवाना हो जाओ जिसके बारे में मैंने अब्राहम, इसहाक और याकूब से शपथ खाकर कहा था, ‘मैं यह देश तुम्हारे वंश को दूँगा।’+