13 तब परमेश्वर ने अब्राम से कहा, “तू एक बात पक्के तौर पर जान ले कि तेरा वंश पराए देश में परदेसी बनकर रहेगा और वहाँ के लोग उससे गुलामी करवाएँगे और 400 साल तक उसे सताते रहेंगे।+ 14 मगर जिस देश की वे गुलामी करेंगे उसे मैं सज़ा दूँगा।+ इसके बाद वे खूब सारी दौलत लेकर वहाँ से निकल जाएँगे।+