53 और लेवियों को अपना तंबू पवित्र डेरे के चारों तरफ डालना चाहिए जिसमें गवाही का संदूक रखा है, ताकि इसराएलियों की मंडली पर मेरा क्रोध भड़क न उठे।+ मेरे पवित्र डेरे की, जिसमें गवाही का संदूक रखा है, देखभाल करने की* ज़िम्मेदारी लेवियों की है।”+
32 लेवियों का मुख्य प्रधान हारून याजक का बेटा एलिआज़र था।+ वह उन सभी आदमियों की निगरानी करनेवाला था जो पवित्र जगह से जुड़ी अलग-अलग ज़िम्मेदारियाँ सँभालते थे।
4 वे तेरे साथ रहकर भेंट के तंबू से जुड़ी अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाएँगे और हर तरह की सेवा करेंगे। उनके अलावा, किसी और इंसान* को तुम्हारे पास आने का अधिकार नहीं है।+