-
व्यवस्थाविवरण 19:16-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 अगर एक आदमी दूसरे आदमी को नुकसान पहुँचाने के इरादे से उसके खिलाफ झूठी गवाही देता है और उस पर किसी अपराध का इलज़ाम लगाता है,+ 17 तो उन दोनों आदमियों को, जिनके बीच मुकदमा है, यहोवा और याजकों और अपने दिनों के न्यायियों के सामने हाज़िर होना चाहिए।+ 18 न्यायी मामले की अच्छी छानबीन करेंगे+ और अगर यह साबित हो जाए कि गवाही देनेवाला झूठा है और उसने अपने साथी पर झूठा इलज़ाम लगाया है, 19 तो उस झूठे गवाह को वही सज़ा देना, जो उसने अपने भाई को दिलाने की साज़िश की थी।+ इस तरह तुम अपने बीच से बुराई मिटा देना।+
-
-
नीतिवचन 6:16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 छ: चीज़ें हैं जिनसे यहोवा नफरत करता है,
हाँ, सात चीज़ें हैं जिनसे वह घिन करता है:
-