नीतिवचन 4:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मेरे पिता ने यह कहकर मुझे सिखाया, “मेरी बातों को अपने दिल में थामे रख,+मेरी आज्ञाओं को मान, तब तू लंबी उम्र जीएगा।+ नीतिवचन 7:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 मेरी आज्ञाओं पर चल और जीवित रह,+मेरी सिखायी बातों को आँख की पुतली की तरह सँभाल। सभोपदेशक 12:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 सारी बातें सुनी गयीं और अंत में निचोड़ यह है: सच्चे परमेश्वर का डर मान*+ और उसकी आज्ञाओं पर चल,+ यही इंसान का फर्ज़ है।+ यशायाह 48:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मेरी आज्ञाओं को ध्यान से सुन, उन्हें मान!+ तब तेरी शांति नदी के समान+और तेरी नेकी समुंदर की लहरों के समान होगी।+ 1 यूहन्ना 5:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 परमेश्वर से प्यार करने का मतलब यही है कि हम उसकी आज्ञाओं पर चलें+ और उसकी आज्ञाएँ हम पर बोझ नहीं हैं,+
4 मेरे पिता ने यह कहकर मुझे सिखाया, “मेरी बातों को अपने दिल में थामे रख,+मेरी आज्ञाओं को मान, तब तू लंबी उम्र जीएगा।+
13 सारी बातें सुनी गयीं और अंत में निचोड़ यह है: सच्चे परमेश्वर का डर मान*+ और उसकी आज्ञाओं पर चल,+ यही इंसान का फर्ज़ है।+
18 मेरी आज्ञाओं को ध्यान से सुन, उन्हें मान!+ तब तेरी शांति नदी के समान+और तेरी नेकी समुंदर की लहरों के समान होगी।+
3 परमेश्वर से प्यार करने का मतलब यही है कि हम उसकी आज्ञाओं पर चलें+ और उसकी आज्ञाएँ हम पर बोझ नहीं हैं,+