-
भजन 88:उपरिलेख-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
कोरह के वंशजों का सुरीला गीत।+ निर्देशक के लिए हिदायत: यह गीत बारी-बारी से महलत की शैली* में गाया जाए। जेरह के वंशज हेमान+ का मश्कील।*
88 हे यहोवा, मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर,+
दिन को मैं तुझे पुकारता हूँ,
रात को भी मैं तेरे सामने आता हूँ।+
4 मुझे अभी से उनमें गिना जा रहा है जो जल्द ही गड्ढे* में जानेवाले हैं,+
मैं बिलकुल लाचार हो गया हूँ,*+
5 मुझे मुरदों के बीच छोड़ दिया गया है,
मैं उनके जैसा हो गया हूँ जो घात होकर कब्र में पड़े हैं,
जिन्हें अब तू याद नहीं करता,
जिन पर अब तेरा साया* नहीं रहा।
6 तूने मुझे गहरी खाई में फेंक दिया है,
उस बड़े अथाह-कुंड में, जहाँ अँधेरा ही अँधेरा है।
मैं फँस गया हूँ, निकलने का कोई रास्ता नहीं।
9 पीड़ा से मेरी आँखें धुँधली पड़ गयी हैं।+
हे यहोवा, मैं सारा दिन तुझे पुकारता रहता हूँ,+
हाथ फैलाकर दुआ करता हूँ।
10 क्या तू मरे हुओं की खातिर करिश्मे करेगा?
क्या मुरदे उठकर तेरी तारीफ कर सकते हैं?+ (सेला )
14 हे यहोवा, तू क्यों मुझे ठुकरा देता है?+
क्यों मुझसे अपना मुँह फेर लेता है?+
-