8 यहोवा ने हारून से यह भी कहा, “मैंने खुद तुझे उन सारी चीज़ों का अधिकारी ठहराया है जो मुझे दान में दी जाती हैं।+ इसराएली जो पवित्र चीज़ें दान में देंगे उनका एक हिस्सा मैं तुझे और तेरे बेटों को हमेशा के लिए देता हूँ।+
11 इसके अलावा, इसराएली हिलाकर दिए जानेवाले चढ़ावे+ के साथ जो भेंट लाते हैं,+ उस पर भी तेरा हक होगा। मैंने तय किया है कि वह हिस्सा मैं तुझे और तेरे बेटे-बेटियों को हमेशा दिया करूँगा।+ तेरे घराने का हर इंसान जो शुद्ध है, उसे खा सकता है।+
13 क्या तुम नहीं जानते कि जो आदमी मंदिर में पवित्र सेवा से जुड़े काम करते हैं, वे मंदिर से मिली चीज़ें खाते हैं? और जो वेदी के पास सेवा में लगे रहते हैं वे वेदी के साथ बलिदान का हिस्सा पाते हैं?+