16 यहोवा ने मूसा से कहा, “देख, अब बहुत जल्द तेरी मौत हो जाएगी* और ये लोग जब उस देश में जाकर बस जाएँगे तो वे अपने आस-पास की जातियों के देवी-देवताओं को पूजने लगेंगे।*+ वे मुझे छोड़ देंगे+ और उस करार को तोड़ देंगे जो मैंने उनके साथ किया है।+
20बिन्यामीन गोत्र में शीबा नाम का एक आदमी था जो बड़ा फसादी था।+ वह बिकरी का बेटा था। शीबा ने नरसिंगा फूँककर+ यह ऐलान किया: “दाविद के साथ हमारा कोई साझा नहीं। यिशै के बेटे की विरासत उसी के पास रहे।+ इसराएलियो, तुम सब अपने-अपने देवता के पास* लौट जाओ!”+
26 इस सबके बाद भी, उन्होंने तेरा कहा नहीं माना। वे तेरे खिलाफ हो गए+ और उन्होंने तेरे कानून का तिरस्कार किया।* तेरे भविष्यवक्ताओं ने उन्हें समझाया कि वे तेरे पास लौट आएँ, मगर उन्होंने भविष्यवक्ताओं को ही मार डाला। उन्होंने बुरे-बुरे काम करके तेरा घोर अपमान किया।+