-
निर्गमन 16:12-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 “मैंने इसराएलियों का कुड़कुड़ाना सुना है।+ उनसे कह, ‘आज शाम झुटपुटे के समय* तुम्हें खाने को गोश्त मिलेगा और कल सुबह तुम भरपेट रोटी खाओगे।+ तब तुम बेशक जान जाओगे कि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।’”+
13 फिर उस शाम बटेरों का एक बड़ा झुंड उड़ता हुआ आया और पूरी छावनी को ढक लिया।+ और सुबह हुई तो छावनी के चारों तरफ ज़मीन पर ओस पड़ी हुई थी। 14 फिर ओस सूख गयी और वीराने की ज़मीन पर पपड़ीदार चीज़ रह गयी+ जो पाले की तरह महीन थी। 15 जब इसराएलियों ने उसे देखा तो वे एक-दूसरे से कहने लगे, “यह क्या है?” क्योंकि वे नहीं जानते थे कि वह क्या था। मूसा ने उन्हें बताया, “यह तुम्हारे लिए खाना है, यहोवा ने दिया है।+
-