-
इब्रानियों 2:6-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 मगर किसी गवाह ने कहा है, “इंसान है ही क्या कि तू उसका खयाल रखे? इंसान है ही क्या कि तू उसकी परवाह करे?+ 7 तूने उसे स्वर्गदूतों से कुछ कमतर बनाया। और उसे महिमा और आदर का ताज पहनाया और उसे अपने हाथ की रचनाओं पर अधिकार दिया। 8 तूने सबकुछ उसके पैरों तले कर दिया।”+ जब परमेश्वर ने सबकुछ उसके अधीन कर दिया+ तो उसने ऐसा कुछ भी नहीं छोड़ा जो उसके अधीन न किया हो।+ यह सच है कि अब तक हम सबकुछ उसके अधीन नहीं देखते,+
-