नीतिवचन 21:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 बुद्धिमान इंसान योद्धाओं के शहर को जीत लेता है*और जिस ताकत पर वे भरोसा रखते हैं उसे तोड़ देता है।+ नीतिवचन 24:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 बुद्धिमान इंसान के पास ताकत होती है,+ज्ञान से वह और भी ताकत हासिल कर लेता है। सभोपदेशक 7:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 क्योंकि जिस तरह पैसा हिफाज़त करता है,+ उसी तरह बुद्धि भी कई चीज़ों से हिफाज़त करती है।+ मगर ज्ञान और बुद्धि इस मायने में बढ़कर हैं कि वे अपने मालिक की जान बचाते हैं।+ सभोपदेशक 7:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 बुद्धि एक समझदार इंसान को ताकतवर बनाती है, शहर के दस बलवान आदमियों से भी ताकतवर।+ सभोपदेशक 9:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 बुद्धि, युद्ध के हथियारों से अच्छी है। लेकिन अच्छे कामों को बिगाड़ने के लिए एक ही गुनहगार काफी होता है।+
22 बुद्धिमान इंसान योद्धाओं के शहर को जीत लेता है*और जिस ताकत पर वे भरोसा रखते हैं उसे तोड़ देता है।+
12 क्योंकि जिस तरह पैसा हिफाज़त करता है,+ उसी तरह बुद्धि भी कई चीज़ों से हिफाज़त करती है।+ मगर ज्ञान और बुद्धि इस मायने में बढ़कर हैं कि वे अपने मालिक की जान बचाते हैं।+
18 बुद्धि, युद्ध के हथियारों से अच्छी है। लेकिन अच्छे कामों को बिगाड़ने के लिए एक ही गुनहगार काफी होता है।+