-
यिर्मयाह 50:41, 42पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
41 देख! उत्तर से एक देश आ रहा है,
एक महान राष्ट्र और बड़े-बड़े राजाओं को+
धरती के छोर से उभारा जाएगा।+
42 वे तीर-कमान और बरछी से लैस रहते हैं।+
वे खूँखार हैं, किसी पर दया नहीं करते।+
जब वे अपने घोड़ों पर सवार होकर आते हैं,
तो उनका शोर समुंदर के गरजन जैसा होता है।+
हे बैबिलोन की बेटी, वे सब एक होकर, दल बाँधकर तुझ पर हमला करने को तैयार हैं।+
-