‘यहोवा ऐलान करता है, “हे बागी इसराएल, मेरे पास लौट आ।”’+ ‘यहोवा ऐलान करता है, “मैं तुझे क्रोध-भरी नज़रों से नहीं देखूँगा+ क्योंकि मैं वफादार हूँ।”’ ‘“मैं तुझसे सदा नाराज़ नहीं रहूँगा।
37 यहोवा कहता है, “‘जैसे ऊपर आकाश की नाप लेना और नीचे धरती की बुनियाद का पता लगाना नामुमकिन है, वैसे ही यह भी नामुमकिन है कि मैं इसराएल के सभी वंशजों को उनके कामों की वजह से ठुकरा दूँ।’ यहोवा का यह ऐलान है।”+
40 मैं उनके साथ सदा का यह करार करूँगा+ कि मैं उनकी भलाई करना कभी नहीं छोड़ूँगा।+ मैं उनके दिलों में अपना डर बिठाऊँगा इसलिए वे मुझसे मुँह नहीं मोड़ेंगे।+