6 हमारे लिए एक लड़का पैदा हुआ है,+
हमें एक बेटा दिया गया है,
उसे राज करने का अधिकार सौंपा जाएगा,+
उसे बेजोड़ सलाहकार,+ शक्तिशाली ईश्वर,+ युग-युग का पिता और शांति का शासक कहा जाएगा।
7 उसकी हुकूमत बढ़ती जाएगी
और शांति का अंत नहीं होगा।+
वह अपने राज में दाविद की राजगद्दी पर बैठेगा,+
वह अपना राज मज़बूती से कायम करेगा,+
वह अब से हमेशा तक
न्याय और नेकी से उसे सँभाले रहेगा।+
सेनाओं का परमेश्वर यहोवा अपने जोश के कारण ऐसा ज़रूर करेगा।