-
यहेजकेल 33:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 मगर तू उनसे कहना, ‘सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, “मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ कि मुझे किसी दुष्ट के मरने से खुशी नहीं होती।+ इसके बजाय, मुझे इससे खुशी मिलती है कि दुष्ट अपने तौर-तरीके बदले+ और जीता रहे।+ इसराएल के घराने, मेरे पास लौट आ, अपने बुरे रास्ते से पलटकर लौट आ।+ तू क्यों अपनी जान गँवाना चाहता है?”’+
-
-
मीका 7:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 तेरे जैसा परमेश्वर कौन है,
जो अपनी जागीर के बचे हुए लोगों के गुनाह माफ करता है और उनके अपराध याद नहीं रखता?+
तेरा गुस्सा हमेशा तक नहीं बना रहता,
क्योंकि अटल प्यार से तुझे खुशी मिलती है।+
19 तू हम पर फिर से दया करेगा,+ हमारे गुनाहों को रौंद देगा,
तू हमारे सब पापों को समुंदर की गहराइयों में फेंक देगा।+
-