नीतिवचन 15:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 नरमी से जवाब देने पर क्रोध शांत हो जाता है,+लेकिन चुभनेवाली बात से गुस्सा भड़क उठता है।+ कुलुस्सियों 3:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 इसलिए परमेश्वर के चुने हुओं+ के नाते तुम जो पवित्र और प्यारे हो, करुणा से भरपूर गहरे लगाव,+ कृपा, नम्रता,+ कोमलता+ और सब्र+ का पहनावा पहन लो। 1 तीमुथियुस 6:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 मगर हे परमेश्वर के सेवक, तू इन बातों से दूर भाग। इसके बजाय नेकी, परमेश्वर की भक्ति, विश्वास, प्यार, धीरज और कोमलता का गुण पैदा करने में लगा रह।+ तीतुस 3:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 किसी के बारे में भी बदनाम करनेवाली बातें न कहें, झगड़ालू न हों, लिहाज़ करनेवाले हों+ और सब लोगों के साथ पूरी कोमलता से पेश आएँ।+
12 इसलिए परमेश्वर के चुने हुओं+ के नाते तुम जो पवित्र और प्यारे हो, करुणा से भरपूर गहरे लगाव,+ कृपा, नम्रता,+ कोमलता+ और सब्र+ का पहनावा पहन लो।
11 मगर हे परमेश्वर के सेवक, तू इन बातों से दूर भाग। इसके बजाय नेकी, परमेश्वर की भक्ति, विश्वास, प्यार, धीरज और कोमलता का गुण पैदा करने में लगा रह।+
2 किसी के बारे में भी बदनाम करनेवाली बातें न कहें, झगड़ालू न हों, लिहाज़ करनेवाले हों+ और सब लोगों के साथ पूरी कोमलता से पेश आएँ।+