नीतिवचन 15:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 नरमी से जवाब देने पर क्रोध शांत हो जाता है,+लेकिन चुभनेवाली बात से गुस्सा भड़क उठता है।+ मत्ती 5:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 सुखी हैं वे जो कोमल स्वभाव+ के हैं क्योंकि वे धरती के वारिस होंगे।+ गलातियों 5:22, 23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 दूसरी तरफ पवित्र शक्ति का फल है: प्यार, खुशी, शांति, सब्र, कृपा, भलाई,+ विश्वास, 23 कोमलता, संयम।+ ऐसी बातों के खिलाफ कोई कानून नहीं है। कुलुस्सियों 3:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 इसलिए परमेश्वर के चुने हुओं+ के नाते तुम जो पवित्र और प्यारे हो, करुणा से भरपूर गहरे लगाव,+ कृपा, नम्रता,+ कोमलता+ और सब्र+ का पहनावा पहन लो। 1 पतरस 3:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 मगर मसीह को प्रभु जानकर अपने दिलों में पवित्र मानो और जो कोई तुम्हारी आशा की वजह जानने की माँग करता है, उसके सामने अपनी आशा की पैरवी करने के लिए हमेशा तैयार रहो, मगर ऐसा कोमल स्वभाव+ और गहरे आदर के साथ करो।+
22 दूसरी तरफ पवित्र शक्ति का फल है: प्यार, खुशी, शांति, सब्र, कृपा, भलाई,+ विश्वास, 23 कोमलता, संयम।+ ऐसी बातों के खिलाफ कोई कानून नहीं है।
12 इसलिए परमेश्वर के चुने हुओं+ के नाते तुम जो पवित्र और प्यारे हो, करुणा से भरपूर गहरे लगाव,+ कृपा, नम्रता,+ कोमलता+ और सब्र+ का पहनावा पहन लो।
15 मगर मसीह को प्रभु जानकर अपने दिलों में पवित्र मानो और जो कोई तुम्हारी आशा की वजह जानने की माँग करता है, उसके सामने अपनी आशा की पैरवी करने के लिए हमेशा तैयार रहो, मगर ऐसा कोमल स्वभाव+ और गहरे आदर के साथ करो।+