17 जब एक आदमी के गुनाह की वजह से मौत ने राजा बनकर राज किया है,+ तो जो लोग महा-कृपा और नेक ठहरने का मुफ्त वरदान बहुतायत में पाते हैं,+ वे एक व्यक्ति यानी यीशु मसीह के ज़रिए ज़रूर जीवन पाएँगे+ और राजा बनकर राज करेंगे।+
5 परमेश्वर एक है+ और परमेश्वर और इंसानों के बीच+ एक ही बिचवई है+ यानी एक इंसान, मसीह यीशु+6 जिसने सबकी* खातिर फिरौती का बराबर दाम चुकाने के लिए खुद को दे दिया।+ और इस बात की गवाही सही वक्त पर ज़रूर दी जाएगी।