5 यहोवा ऐलान करता है, “देख, वे दिन आ रहे हैं जब मैं दाविद के वंश से एक नेक अंकुर* उगाऊँगा।+ वह राजा बनकर राज करेगा+ और अंदरूनी समझ से काम लेगा। वह देश में न्याय करेगा।+
5 तब प्राचीनों में से एक ने मुझसे कहा, “मत रो। यहूदा गोत्र के इस शेर को देख+ जो दाविद+ की जड़ है।+ इसने जीत हासिल की है+ ताकि इस खर्रे और इसकी सात मुहरों को खोले।”