13 यहोशू ने यपुन्ने के बेटे कालेब+ को यहूदा के वंशजों के इलाके में किरयत-अरबा (अरबा, अनाक का पिता था) यानी हेब्रोन दिया,+ जैसा यहोवा ने यहोशू को आज्ञा दी थी। 14 कालेब ने वहाँ से अनाक के तीन बेटों को खदेड़ा+ जिनके नाम थे शेशै, अहीमन और तल्मै।+ इन्हीं से अनाकी लोग निकले थे।