लूका 22:29, 30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 29 ठीक जैसे मेरे पिता ने मेरे साथ एक करार किया है, वैसे ही मैं भी तुम्हारे साथ राज का एक करार करता हूँ+ 30 ताकि तुम मेरे राज में मेरी मेज़ पर खाओ-पीओ+ और राजगद्दियों पर बैठकर+ इसराएल के 12 गोत्रों का न्याय करो।+ यूहन्ना 14:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 मेरे पिता के घर में रहने की बहुत-सी जगह हैं। अगर नहीं होतीं, तो मैं तुमसे यह बात नहीं कहता। मगर अब मैं तुम्हारे लिए जगह तैयार करने जा रहा हूँ।+ गलातियों 3:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 29 और अगर तुम मसीह के हो, तो तुम वाकई अब्राहम का वंश* हो+ और वादे+ के मुताबिक वारिस हो।+
29 ठीक जैसे मेरे पिता ने मेरे साथ एक करार किया है, वैसे ही मैं भी तुम्हारे साथ राज का एक करार करता हूँ+ 30 ताकि तुम मेरे राज में मेरी मेज़ पर खाओ-पीओ+ और राजगद्दियों पर बैठकर+ इसराएल के 12 गोत्रों का न्याय करो।+
2 मेरे पिता के घर में रहने की बहुत-सी जगह हैं। अगर नहीं होतीं, तो मैं तुमसे यह बात नहीं कहता। मगर अब मैं तुम्हारे लिए जगह तैयार करने जा रहा हूँ।+