आयतें लिखकर रखी जानेवाली डिब्बी
यह चमड़े की बनी छोटी डिब्बी होती थी। इसमें ऐसे चर्मपत्र रखे जाते थे जिन पर शास्त्र के चार भाग लिखे होते थे: निर्ग 13:1-10, 11-16; व्य 6:4-9; 11:13-21. जब यहूदी, बैबिलोन की बँधुआई से लौटे तो शायद उसके कुछ समय बाद ही ऐसी डिब्बियाँ बाँधने का रिवाज़ शुरू हुआ। आदमी सुबह की प्रार्थना के दौरान ये डिब्बियाँ बाँधते थे, सिर्फ त्योहार के दिनों में और सब्त के दिन नहीं बाँधते थे। यहाँ तसवीर में पहली सदी की एक असली डिब्बी दिखायी गयी है। यह कुमरान की एक गुफा में पायी गयी थी। चित्र में दिखाया गया है कि नयी डिब्बी कैसी दिखती होगी।
चित्र का श्रेय:
© www.BibleLandPictures.com/Alamy
आयतें: